हमने एक दुसरे को तस्वीर भेजकर डिलीट भी किया है ( चौथा पन्ना )

0

हम कई महीनों तक केवल Instagram पर ही बात करते रहे, क्योंकि एक-दूसरे को अपना मोबाइल नंबर देने में हमें काफी समय लग गया था। इस दौरान, मैसेज के जरिए हम एक-दूसरे के बारे में काफी कुछ जान चुके थे, हालांकि अब तक हमारी मुलाकात नहीं हुई थी। लेकिन बातों के आदान-प्रदान से हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझने लगे थे। जब भी हमें समय मिलता, हम Instagram पर बात कर लेते थे, और यह रोज़ का सिलसिला बन गया था।

इस दौरान हमने एक-दूसरे के साथ कई तस्वीरें साझा कीं, लेकिन उन्हें तुरंत हटा भी देते थे ताकि वे हमारी गैलरी में सेव न हो सकें। इसके पीछे कहीं न कहीं हमारे मन में असुरक्षा का भाव था, क्योंकि उस समय हमारी बातचीत की शुरुआत ही हुई थी। वैसे, मैंने इस बारे में उससे कभी बात नहीं की, इसलिए यह मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता। हो सकता है कि वह अपनी तस्वीरें किसी और वजह से हटा देती हो। खैर, वो एक अलग बात है। आज हम बिना किसी झिझक के एक-दूसरे के साथ तस्वीरें साझा करते हैं, और अब हमारे पास एक-दूसरे की ढेर सारी तस्वीरें हैं।


आज जब मैं उन दिनों को याद करते हुए अपने बारे में लिख रहा हूँ, तो मुझे हंसी आ रही है। मन में यह भी ख्याल आ रहा है कि मैं ऐसा भी कर सकता हूँ! 😁 खैर, वो अलग बात है। मैंने अपनी ज़िंदगी में कई लोगों से मुलाकात की है, पर अब तक ऐसा किसी से नहीं मिला हूँ जैसा कि उससे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)