नमस्ते मैं राकेश हूं — रवानी सफ़र का लेखक। यह ब्लॉग मेरी डिजिटल डायरी है जहाँ मैं यात्रा अनुभव, जीवन के विचार और शायरी साझा करता हूँ।
मेरी कोशिश रहती है कि शब्द सरल हों, लेकिन दिल तक पहुँचें। यात्राएँ मुझे नई कहानियाँ देती हैं, विचार जीवन को दिशा दिखाते हैं और शायरी मन को सुकून देती है।
शब्द जब दिल से निकले, तभी वो सफ़र बनते हैं।
.png)