घने जंगल के बीच मिट्टी से बने दो कमरों के घर में, जहाँ मैं अपने जीवन साथी के साथ रहता हूँ। कोसों दूर तक एक भी इंसानी बस्ती नहीं है, पर हाँ, कुछ दूरी पर पहाड़ पर ऊपर चढ़ने पर एक पक्की सड़क है। उस सड़क से दिन में दो बार ही बस गुजरती है, जो हमारे घर से माचिस के डिब्बे जैसी दिखाई देती है।
अभी वक्त है मेरे दोस्त इस जिन्दगी को जी भर के ले,,,
May 30, 2024
.png)